15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग

कहलगांव एनटीपीसी कहलगांव में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन

कहलगांव एनटीपीसी कहलगांव में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन प्रशासनिक भवन के चाणक्य सभागार में उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उनके सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरूक करना था. कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक (ओएंडएम) रबींद्र पटेल के उद्घाटन भाषण से हुई. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास करना हमारी जिम्मेदारी है. इस अवसर पर दिव्यांगजन को उनकी उपलब्धियों के लिए रबीन्द्र पटेल, प्रभात रंजन बारीक, महाप्रबंधकगण(मेंटेनेंस ) डॉ सुष्मिता सिंह, सीएमओ (जीवन ज्योति अस्पताल), भास्कर गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया. दिव्यांगों के परिजनों के लिए हुई खेल प्रतियोगिताएं एक अन्य कार्यक्रम में स्पोर्टस काउंसिल की ओर से एनटीपीसी दिव्यांग कर्मचारियों के एवं उनके परिजनों के लिए एथेलेटिक्स, फनगेम्स एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय जीवन ज्योति चिकित्सालय मैदान में किया गया. प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में एनटीपीसी कहलगांव में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. एनटीपीसी की दिव्यांगजन कर्मियों की संस्था स्टीफन हॉकिंग्स एसोसिएसन के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रबंधन की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें