15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ स्तर पर संगठन को करें सशक्त

विस चुनाव की तैयारी पर किया विमर्श

मुंगेर. जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जिला इकाई की कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला चुनाव अधिकारी पिंकी कुशवाहा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मो दानिश इकबाल, विधायक प्रणव कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी विपिन सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल उपस्थित थे. कार्यशाला में सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद वंदे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. नेताओं ने कहा कि पार्टी ने संगठन के चुनाव को पर्व का नाम दिया है. उसके महत्व को समझने की आवश्यकता है. पार्टी आपकी क्षमता के अनुसार आपको दायित्व सौंपती है. हमलोगों को आगामी 2025 विधानसभा के चुनाव में लगना है. क्योंकि चुनाव का शंखनाद हो चुका है.अगर चुनाव में सफल होना है तो पार्टी को बूथ स्तर पर सशक्त करना होगा. नेताओं ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. इसलिए भी हमलोगों का दायित्व बनता है कि बूथ स्तर पर स्थानीय समिति गठित कर संगठन पर्व को सफल बनाएं. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा गया कि इन उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएं, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में हमलोग विपक्ष को करारा जबाब दें सकें. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार ने की. मौके पर राजेश जैन, वीणा देवी, शंभुशरण राय, अविनाश सिंह नन्हे, रविभूषण गुप्ता उर्फ भोला, आशुतोष पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें