15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news स्टेशनों में हुई टिकट जांच, 23 लाख रुपये वसूले गये

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों में हुई टिकट जांच में 23 लाख रुपये वसूल किये गये.

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों में हुई टिकट जांच में 23 लाख रुपये वसूल किये गये. बताया गया कि एक दिन में बिना टिकट के 3 हजार 592 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कुल 23 लाख, 31 हजार 370 रुपये वसूल किये गये. बिना टिकट यात्रा एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार के मार्गदर्शन में सोनपुर मंडल द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग-अलग समूह बनाकर विभिन्न रेलखंडों में सुबह छह बजे से रात्रि 22 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच करायी गयी.

एटीवीएम व यूटीएस एप से टिकट खरीदने के लिए किया जागरूक

नवगछिया के अतिरिक्त सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गयी. साथ ही एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को जागरूक भी किया गया. मेगा टिकट जांच में किराया व जुर्माना वसूले गये.

पक्षों का झगड़ा छुड़ाने गये गांव के ही युवक जख्मी

नारायणपुर. आशाटोल गांव के वार्ड 10 में मंगलवार की रात दो पक्षों का झगड़ा छुड़ाने गये गांव के ही युवक भवेश शर्मा जख्मी हो गया. जख्मी का पीएचसी में इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है.

इंतेकाम हत्याकांड में बहनोई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

बिहपुर बभनगामा वार्ड 12 के मो इंतकाम हत्याकांड को लेकर मृतक के बहनोई झंडापुर के मो मुमताज़ ने बिहपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. बिहपुर थाना प्रभारी हत्याकांड का अनुसंधान कर रहे हैं. मो इंतकाम का शव मंगलवार की सुबह बभनगामा के काजीटोला के पीछे लीची के बगीचे में एक पेड़ के नीचे मिला था. गले में रस्सी बंधी थी, जिससे स्पष्ट था कि कहीं और से घसीट कर लाया गया था. सिर खून से लथपथ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें