15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : मोटरसाइकिल चुरायी थी, सहयोगी संग गिरफ्तार

बाइक मालिक ने दौड़ाकर पकड़ा दोनों आरोपियों को, तीसरा भाग निकला

रांची़ लालपुर थाना की पुलिस ने पिस्टल और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वाले एक आरोपी का नाम 31 वर्षीय गुफरान उर्फ छोटू है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम 19 वर्षीय आमिर अंसारी है. दोनों मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले हैं. जबकि घटना में शामिल एक आरोपी पुरानी रांची निवासी फैजान भाग निकला. जिसके तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक, निशानदेही पर एक पिस्टल और दो मोबाइल बरामद किया है. मामले को लेकर मंगलवार की सुबह 10 बजे लालपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी ने बताया कि गौस नगर निवासी बाइक के ऑनर मो नसीरूद्दीन खान ने अन्य लोगों के साथ दोनों आरोपियों को खुद से पीछा करके संत अन्ना गली के पास से पकड़ा था. इधर मामले लेकर लालपुर थाना की पुलिस को पुलिस को जांच के क्रम में पता चला है कि गुफरान उर्फ छोटू करीब ढाई माह पहले जेल से जमानत पर बाहर निकला था. उसके खिलाफ रांची जिला के विभिन्न थाने में चोरी, लूट, फिरौती, अपहरण, मारपीट, हत्या और हत्या के प्रयास के अलावा आर्म्स एक्ट से संबंधित 13 केस दर्ज हैं. वह जेल से छूटने के बाद पिस्टल लेकर घूमता था. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह मो आमिर और मो फैजान के साथ पिस्टल लेकर अपराध करने के उद्देश्य से एक दिसंबर को निकला था. इसी दौरान उसने कांटाटोली मौलाना आजाद कॉलोनी गौश नगर स्थित एक घर के बाहर से बाइक की चोरी कर लिया था. भागने के दौरान जब तीनों बाइक से लालपुर चौक पहुंचे. तब बाइक के पीछे बैठे मो फैजान ने देखा कि कुछ लोग उनकी बाइक का पीछा स्कूटी से कर रहे हैं. तब बाइक सवार तीनों आरोपी संत अन्ना गली की घुस गये. लेकिन तेज रफ्तार में भागने के क्रम में तीनों बाइक से सड़क के किनारे नाली के पास गिर गये. इसके बाद लोगों ने दो आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी वहां से बचकर भाग निकला. पकड़े गये दोनों आरोपियों को चोरी की बाइके साथ पुलिस को सौंप दिया गया था. लेकिन इस दौरान आरोपी ने अपना पिस्टल नाली में छिपा दिया था. कड़ाई से पूछताछ में उसने पिस्टल के बारे बताया. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के समीप नाली में छिपाये गये पिस्टल को बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें