15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: बेटी का बर्थ डे मना घर से निकले युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

अपनी बेटी का बर्थडे मनाने के बाद घर से निकले युवक का मंगलवार की सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. युवक का शव जमुआ-देवघर मुख मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास सड़क किनारे मिला. शव से महज ढाई मीटर की दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी थी. मृतक की पहचान बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी कारू राम के 21 वर्षीय बेटे अजय के रूप में की गयी है.

मंगलवार की सुबह में सड़क के किनारे पड़े शव पर लोगों की नजर पड़ी. जिसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. घटनास्थल झारखंड बिहार का सीमांत इलाका है. सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात को अजय अपनी बेटी का बर्थडे मना रहा था. घर में उत्सव का माहौल था, बर्थडे मनाने के बाद रात को दो बजे के बाद अजय घर से यह कह कर निकला कि डीजे वाले को छोड़ने के लिए वह मकडीहा जा रहा है. मंगलवार की सुबह उन्हें यह जानकारी मिली कि अजय का शव पथराटांड़ (लक्षुआडीह) जंगल के पास सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. मौत की सूचना मिलते ही जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गयी. परिजनों में चीख पुकार मच गयी.

अजय की मौत को लेकर हत्या और दुर्घटना के बीच संशय

इधर, अजय की मौत को लेकर कुछ लोग इस दुर्घटना बता रहे हैं तो कुछ लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सड़क में दुर्घटना के निशान मौजूद नहीं हैं. युवक के पांव में सिर्फ मोजा है, आसपास कहीं जूता भी नहीं पड़ा हुआ था. हलांकि घटनास्थल पर पहुंचे लक्षुआडीह की कुछ महिलाओं का कहना था कि रात तकरीबन दो बजे वाहन में टक्कर होने जैसी तेज आवाज सुनाई दी थी.

दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, अजय

मृतक अजय कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. अपनी एक वर्षीय बेटी पार्वती का बर्थडे मनाने के लिए वह गांव आया था. सोमवार की रात में पूरे उत्साह के साथ बर्थडे मनाया उसके बाद हुई युवक की मौत से परिजन आहत हैं.

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा : थाना प्रभारी

देवरी थाना के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू का कहना है कि शव को कब्जे में लिया गया है, शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा उसके बाद ही या साफ होगा कि अजय की मौत कैसे हुई है. प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें