23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सटर्नल लेंगे 12वीं का प्रैक्टिकल, ग्रुप फोटो जरुरी

सीबीएसइ के 10वीं और 12वीं के बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी 2025 से शुरू हो जायेगी. वहीं, लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ के 10वीं और 12वीं के बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी 2025 से शुरू हो जायेगी. वहीं, लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 12वीं बोर्ड एग्जामिनेशन 15 फरवरी से चार अप्रैल तक चलेंगे. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी. सीबीएसइ के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ संयम भारद्वाज की ओर से सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और हेड को लेटर भेज प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के लिए गाइडलाइंस भेजे गये हैं. बोर्ड ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से शुरू हो जाएं और डेटशीट की जानकारी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को दी जाये. बोर्ड ने कहा है कि असेसमेंट होने के बाद स्टूडेंट्स के मार्क्स लिंक में अपलोड किये जाएं. मार्क्स अपलोड करने के दौरान स्कूल प्रिंसिपल सुनिश्चित करें कि सही मार्क्स अपलोड किये जाएं, क्योंकि बाद में कोई सुधार नहीं किया जायेगा. 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम बाह्य परीक्षक ही लेंगे. स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एग्जाम बोर्ड की ओर से नियुक्त किये गये एग्जामिनर ही लेंगे. बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा देते हुए हर ग्रुप के स्टूडेंट्स का फोटोग्राफ भी बोर्ड को भेजना होगा. इसमें परीक्षक, पर्यवेक्षक के साथ स्टूडेंट्स का भी चेहरा दिखाना भी जरूरी है. 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और प्रोजेक्ट स्कूल खुद करायेंगे. इसके लिए बाहर से कोई परीक्षक नहीं आयेगा. सीबीएसइ परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भी भेजेगा. बैच की संख्या 30 से ज्यादा होने पर तीन पालियों में एग्जाम : बोर्ड ने कहा है कि स्टूडेंट्स की अंतिम सूची तैयार करें और सुनिश्चित करें कि स्कूल का कोई भी छात्र, जिसका नाम लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) में प्रस्तुत नहीं किया गया है, उसे इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं व आंतरिक मूल्यांकन में शामिल होने की अनुमति न दी जाये. स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन को समय पर पूरा करें. प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान यदि स्टूडेंट्स के किसी बैच की संख्या 30 से ज्यादा हैं, तो प्रैक्टिकल परीक्षा एक दिन में दो से तीन पालियों में आयोजित की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें