15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 190.47 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स

Stock Market: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 22 शेयरों में तेजी बनी हुई है, जबकि 8 शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. एनएसई के 2443 शेयरों में से 1811 हरे निशान और 577 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 55 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है.

Stock Market: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख और आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की मौद्रिक समिति की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार बुधवार 4 दिसंबर 2024 को मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 190.47 अंक उछलकर 81,036.22 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 31.60 अंक की बढ़त के साथ 24,488.75 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74% चढ़कर 80,845.75 अंक और निफ्टी 166.00 अंक या 0.68% बढ़कर 24,442.05 अंक पर बंद हुए थे.

एमपीसी की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम

द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के लिए आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार 4 दिसंबर 2024 को शुरू होगी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 6 दिसंबर 2024 शुक्रवार को ब्याज दर और महंगाई के आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे. उम्मीद यह की जा रहा है कि देश में बढ़ती महंगाई के मद्देनजर आरबीआई दिसंबर में भी रेपो रेट को 6.5% पर यथावत रख सकता है. हालांकि, संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि केंद्रीय बैंक फरवरी 2025 में ब्याज दरों में कटौती करने पर विचार कर सकता है.

लाभ में टीसीएस और एचडीएफसी लाइफ के शेयर

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 22 शेयरों में तेजी बनी हुई है, जबकि 8 शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. एनएसई के 2443 शेयरों में से 1811 हरे निशान और 577 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 55 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. बीएसई में टीसीएस का शेयर 1.67% की बढ़त के साथ 4373.35 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 2.10% उछलकर 647.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेश होंगे हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट का आदेश

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई 225, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी बनी हुई है. हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.16% मजबूत होकर 73.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: Sukhbir Singh Badal Attack Video: सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, चली गोली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें