15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अगर ये गलती की तो होगी FIR, जल्दी पढ़ें

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों को थंब इंप्रेशन टेस्ट और बायोमेट्रिक मिलान के लिए बुलाया गया है. इस टेस्ट का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले सभी शिक्षक वास्तविक हैं या फर्जी.

Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. जिन शिक्षकों ने द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास की है, उन्हें थंब इंप्रेशन टेस्ट और बायोमेट्रिक मिलान के लिए बुलाया गया है. यह जांच आज यानी 4 दिसंबर से दरभंगा के करमगंज स्थित शिक्षा भवन में होने जा रही है. अगर इस जांच में कोई शिक्षक शामिल नहीं होता है, तो उसे फर्जी घोषित किया जाएगा और उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी.

सुबह 9:30 से शुरू होगा टेस्ट 

दरअसल, दरभंगा में नियोजित शिक्षकों की सक्षमता की जांच के लिए एक जरूरी कदम उठाया गया है. जिला प्रशासन ने उन सभी शिक्षकों को बुलाया है, जिन्होंने द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा पास की है. इन शिक्षकों का थंब इंप्रेशन जांच और बायोमेट्रिक मिलान होगा. यह जांच प्रक्रिया 7 दिसंबर तक चलेगी. एक स्थानीय अखबार के अनुसार, यह प्रक्रिया करमगंज स्थित शिक्षा भवन में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी.

ALSO READ: Bihar Politics: चिराग पासवान ने खेला नया ‘MY’ दांव, मोदी के हनुमान ने बढ़ाई लालू की चिंता

फर्जी टीचरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले सभी शिक्षक वास्तविक हैं. इसमें कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप रंजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो शिक्षक इस टेस्ट में भाग नहीं लेंगे, उन्हें फर्जी माना जाएगा और उनके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई जाएगी. इस पूरे टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक को दी गई है. इसके अलावा, नगर शिक्षा पदाधिकारी कृतिका वर्मा को इस पूरे कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें