15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur Film: गुड्डू पंडित ने फिल्म की दिलचस्प कहानी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बोले- मृत लोग…

Mirzapur Film: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब मेकर्स मिर्जापुर नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. अब अली फजल ने कहानी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Mirzapur Film: मिर्जापुर सालों से ओटीटी में सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक रही है. तीसरा सीजन इस साल रिलीज हुआ था. फैंस ने स्टोरी को काफी ज्यादा पसंद किया और चौथे सीजन की डिमांड करने लगे. बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने कुछ महीने पहले मिर्जापुर फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. अब गुड्डू पंडित की भूमिका निभाने वाले अली फजल ने मूवी को लेकर बड़ा अपडेट दिया.

मिर्जापुर फिल्म को लेकर अली फजल ने दिया बड़ा अपडेट

एक्टर्स राउंडटेबल के लिए द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में अली फजल ने कहा, ”हम बहुत एक्साइटेड हैं. यह ओजी कास्ट है और हम टेबल पर आ गए हैं. मुझे समय में काफी पीछे जाना होगा, क्योंकि कुछ मृत लोग भी दिखने वाले हैं.” एक्टर से जब पूछा गया कि क्या पॉपुलर वेब सीरीज का प्रीक्वल भी आएगा. इसपर उन्होंने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद इसका पता लगा लेंगे. फिलहाल हम इसे सिनेमाघरों में लाने के लिए उत्साहित हैं.

मिर्जापुर में मर्डर सीन पर क्या बोले थे अली फजल

इससे पहले, सुचरिता त्यागी के साथ बातचीत के दौरान, अली फजल ने खुलासा किया था कि मिर्जापुर में एक्शन सीक्वेंस कितने इन्टेंस थे. अभिनेता ने कहा, शूटिंग के दौरान “नैतिक दुविधाएं होती हैं”. ऐसी ही एक घटना को याद करते हुए, उन्होंने शेयर किया, “मिर्जापुर में, एक सीन था, जहां मैंने किसी को मार डाला था, उस समय मुझे लगा कि यह उस सीन को करना बहुत मुश्किल था.”

इन फिल्मों में नजर आएंगे अली फजल

मिर्जापुर में अली फजल के अलावा अभिनेता पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल और विक्रांत मैसी शामिल हैं. मिर्जापुर नामक एक स्पिन-ऑफ फिल्म की घोषणा अक्टूबर 2024 में की गई थी. इस बीच, अली फजल की अपकमिंग फिल्म अनुराग बसु की मेट्रो… इन डिनो है. इसके अलावा, वह सनी देओल की लाहौर 1947 और कमल हासन-स्टारर ठग लाइफ में दिखाई देंगे.

Also Read- Mirzapur Movie: क्या मिर्जापुर पर बनने जा रही है फिल्म, ये एक्टर निभाएंगे कालीन भैया का रोल

Also Read- Mirzapur The Film: भौकाल होगा और एक जबरदस्त…, मुन्ना भैया ने मिर्जापुर फिल्म पर दी बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें