15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: गौरव खन्ना ने शो री-एंट्री करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर राजन शाही मुझे कहानी में….

Anupama: रूपाली गांगुली के शो को गौरव खन्ना ने अलविदा कह दिया है. एक्टर ने अनाउंस किया कि अब वो शो का हिस्सा नहीं है. हालांकि एक दूसरे इंटरव्यू में अनुज ने ये भी हिंट दिया कि अगर राजन शाही चाहे तो वह वापसी भी कर सकते हैं.

Anupama: अनुपमा के फैंस का दिल टूट गया जब अभिनेता गौरव खन्ना ने शो से बाहर निकलने की अनाउंसमेंट की. अभिनेता ने रूपाली गांगुली के साथ रोमांटिक लीड अनुज की भूमिका निभाई थी. अनुज और अनु की जोड़ी काफी पॉपुलर थी और फैंस उन्हें प्यार से मान भी कहते थे. हालांकि लीप के बाद से अनुज गायब दिख रहे थे. उन्हें किसी प्रोमो में भी नहीं देखा गया. अब तो एक्टर ने शो को छोड़ने की घोषणा भी कर दी. हालांकि गौरव ने एक हिंट जरूर दिया है कि अगर कहानी में उनकी डिमांड हुई तो वह लौट सकते हैं.

गौरव खन्ना शो में कर सकते हैं एंट्री

गौरव खन्ना ने इंडिया टूडे संग बात करते हुए कहा कि हालांकि उनके जाने से कई लोगों को झटका लग सकता है, लेकिन सभी को यह समझने की जरूरत है कि टीवी शो को आगे बढ़ते रहना होगा. उन्होंने शेयर किया, “मेरे लिए, यह एक कोमा है, न कि फुल स्टॉप.” अब अनुज का पार्ट खत्म हो गया है, जैसा कि राजन सर ने मुझे बताया था, लेकिन यदि आवश्यकता हुई, और अगर मैं फ्री हूं और वापस जरूर आएंगे.”

गौरव ने फैंस को कहा धन्यवाद

गौरव ने कहा कि अनुज का किरदार निभाना एक ऐसा अनुभव है, जिसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, “जहां तक ​​मैं जानता हूं, सभी फैंस निराश हैं कि मैं चला गया, लेकिन राजन सर ने मुझे काफी सपोर्ट किया और हर कदम पर मेरे पीछे खड़े रहे. मुझे प्यार दिखाने वाले फैंस के बहुत सारे मैसेज और वीडियो मिलते हैं. वह बुजुर्ग लोग हैं, कुछ अस्पताल में भी बीमारी से लड़ रहे हैं और शो से जुड़े हुए हैं. चार साल के बच्चे के माता-पिता ने मुझे बताया कि कैसे वह केवल तभी खाना खाती है, जब अनुज टीवी पर आता है.”

Also Read- Anupama: अधूरी रह गई अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी, गौरव खन्ना ने शो को कहा अलविदा, कहा- अनुज का चैप्टर बंद हो गया

Also Read- Anupama: अनुज की बेटी बा को मारेगी थप्पड़, राही को होगा अपनी गलती का अहसास, अनु के ना होने पर लीला लेगी बड़ी फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें