15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Cabinet: 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार का होगा कैबिनेट विस्तार, यहां देखें मंत्री बनने की रेस में कौन हैं सबसे आगे

Hemant Soren Cabinet : हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार कल 5 दिसंबर को होगा. कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी ने तकरीबन मंत्रियों के नामों का चयन कर लिया है. आज शाम या कल सुबह सीएम हेमंत सोरेन नामों को राजभवन भेज देंगे.

Hemant Soren Cabinet : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार कल 5 दिसंबर को हो जाएगा. कल बाकी के मंत्री भी शपथ ले लेंगे. बता दें हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ 28 नवंबर को ले ली थी. लेकिन उनके साथ किसी भी विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली थी. कांग्रेस और झामुमो ने लगभग नाम तय कर लिये हैं और आज शाम या कल सुबह सरकार मंत्रियों के नाम राजभवन भेज देगी.

कांग्रेस आलाकमान ले चुका है फैसला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद के साथ बैठक कर चुके हैं. कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों के नाम पर मंथन कर लिया है. इस बैठक में मंत्रियों के नामों पर मुहर भी लग गई है. कांग्रेस आलाकमान आज शाम तक नामों को सीएम हेमंत सोरेन को भेज देगा जिसके बाद नाम राज्यपाल को भेजे जाएंगे.

कांग्रेस से ये नेता मंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे

कांग्रेस के खाते में चार मंत्री पद आने हैं जिसके लिए 9 विधायकों के नामों पर अटकलें हैं. इनमें पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, पाकुड़ से विधायक और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, बेरमो विधायक अनूप सिंह और ममता देवी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

झामुमो के इन विधायकों के नामों पर कयास, हेमंत लेंगे अंतिम फैसला

अगर झामुमो खेमे की बात करें तो इनमें दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, लुईस मरांडी, मथुरा महतो, सबिता महतो, उमाकांत रजक, हफीजुल अंसारी, एमटी राजा अनंत प्रताप देव और चुन्ना सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. मंत्रिमंडल में खासतौर पर सभी समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन झामुमो में अंतिम फैसला हेमंत सोरेन ही लेंगे.

Whatsapp Image 2024 12 04 At 1.43.02 Pm 1
Hemant soren cabinet: 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार का होगा कैबिनेट विस्तार, यहां देखें मंत्री बनने की रेस में कौन हैं सबसे आगे 2

राजद कोटे से सुरेश पासवान सबसे आगे

चार सीट जीतने वाली राजद को भी एक मंत्री पद मिलेगा. राजद की ओर से देवघर विधायक सुरेश पासवान रेस में आगे हैं. सुरेश पासवान पहले भी मंत्री रह चुके हैं और तीन बार देवघर के विधायक हैं. वहीं एक दूसरा नाम गोड्डा से विधायक संजय यादव का भी है. उनको भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.

Also Read: Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना को लेकर सरकार ने उठाया ये कदम, जानें कब खाते में आएंगे पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें