15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में महिला संवाद यात्रा से पहले क्यों हो रही ‘प्लान W’ की चर्चा, जानें झारखंड और एमपी से क्या है कनेक्शन

Bihar Assembly Elections 2025 बिहार में शराबबंदी के बाद नीतीश कुमार को महिलाओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय बना दिया. महिलाओं ने सीएम से उनकी यात्रा के दौरान इसको लेकर अपनी पीड़ा शेयर किया था.

राजेश कुमार ओझा
Bihar Assembly Elections 2025 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से बिहार के औरंगाबाद से अपनी संवाद यात्रा पर निकलेंगे. औरंगाबाद में इसको लेकर तैयारी भी चल रही है. लेकिन, सीएम के इस यात्रा से पहले बिहार में बहुत चर्चा हो रही है. राजनीतिक पंडित से लेकर राजनीतिक दल के नेता भी नीतीश कुमार की बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाली इस यात्रा पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अपने इस संवाद यात्रा में महिला से भी बात करेंगे. नीतीश कुमार के ‘प्लान W’ को लेकर चर्चा हो रही है. सीएम ने अपनी इस यात्रा का नाम भी महिला संवाद दिया है.

इससे साफ है कि जनता दल (यूनाइटेड) का बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में मुख्य फोकस महिलाओं पर है. सूत्रों का कहना है शराबबंदी के बाद प्रदेश की एनडीए सरकार ‘महिला संवाद’ के बाद महिलाओं को साधने के लिए कुछ खास योजनाएं लागू कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के लाडली योजना और झारखंड की मईया योजना की तर्ज पर बिहार भी चुनाव से पहले सरकार कुछ घोषणा कर सकती है.

पार्टी सूत्रों की माने तो योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का प्रस्ताव है. इसके अलावा, स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाओं के लिए भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. 2015 में नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में स्वयं सहायता समूहों की स्थापना की थी. वर्तमान में राज्य में लगभग 11 लाख समूह सक्रिय हैं, जिनमें प्रत्येक समूह में 10 महिलाएं शामिल हैं. सरकार इन समूहों को दिए गए लोन को माफ करने पर विचार कर रही है, जिससे सीधे तौर पर लाखों महिलाओं को लाभ होगा.

महिलाओं पर फोकस क्यों?
बिहार में शराबबंदी के बाद नीतीश कुमार को महिलाओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय बना दिया. महिलाओं ने सीएम से उनकी यात्रा के दौरान इसको लेकर अपनी पीड़ा शेयर किया था. सीएम ने इसके तत्काल बाद बिहार में शराबबंदी की घोषणा कर दी थी. इतना ही नहीं सीएम ने इससे पहले स्कूली छात्राओं के लिए साइकिल और अच्छे नंबर लाने पर पुरस्कार देने की पहल कर बिहार में महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का का काम कर चुके हैं.

पंचायत चुनाव और नौकरी में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था कर सीएम ने महिलाओं को बिहार में हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर खड़ा करने का प्रयास कर चुके हैं. यही कारण है कि बिहार में नीतीश कुमार को महिलाओं का ज्यादा वोट मिलता है. एक बार फिर से नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा के दावे से बिहार में सियासी हलचलें बढ़ गई है.

कितना पैसा मिलता है
मध्य प्रदेश में चलने वाली लाडली बहन योजना में 1500 रुपये मिला करता है. पहले 1000 रुपया दिए जाते थे. इसी प्रकार झारखंड सरकार की ओर से महिलाओं को अब तक मईया सम्मान योजना के तहत 1000 रुपया मिला करता था. लेकिन दिसंबर से उनको 2500 रुपया मिलेगा. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि दोनों प्रदेश के चुनाव में यह योजना जीत हार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. इसके बाद से यह चर्चा तेज हो गई है सीएम अपनी महिला संवाद यात्रा के बाद बिहार में भी कुछ इस प्रकार की योजना लागू कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें