15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के चर्चित संतोष गुप्ता हत्याकांड की आरोपी बेबी सिंह हुई सड़क हादसे का शिकार

Road Accident In Palamu : पलामू में एक सड़क हादसे में बेबी सिंह की मौत हो गई. बेबी सिंह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित किराने की दुकान पर समान खरीदने गई थी और लौटते वक्त किसी अज्ञात गाड़ी धक्का मार कर फरार हो गई.

Road Accident In Palamu: छतरपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर सीमेंट पाइप फैक्ट्री के पास एनएच 98 फोरलेन सड़क की सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की देर रात की बताई जाती है. मृतक की पहचान कवल गांव की रहने वाली बेबी सिंह के रूप में हुई है. वर्तमान में वह फैक्ट्री के पास मकान बनाकर रहती थी.  

देर रात किराने के दुकान से गई थी सामान लेने, लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार देर रात बेबी सिंह (45) घर से कुछ दूरी पर स्थित किराना दुकान से समान खरीद कर वापस घर लौट रही थी. इस दौरान में उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे वे बेहोश होकर सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान किसी व्यक्ति की नजर उन पर पड़ी.

आनन-फानन में महिला को कराया गया भर्ती

स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में बेबी सिंह को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए महिला को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने मेदिनीनगर में डॉ राहुल अग्रवाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान देर रात्रि को उनकी मौत हो गयी.

बेबी देवी चर्चित मर्डर केस की थी आरोपी

मृतक बेबी सिंह खाटीन के खैनी व्यवसायी संतोष गुप्ता की चर्चित हत्याकांड मामले में आरोपी बनायी गयी थी.जबकि पुलिस ने हत्या के मामले में उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रशासन और कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही अनदेखी

बता दें कि छतरपुर में फोरलेन सड़क बनने के बाद से अब तक उक्त स्थल पर दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन या सड़क निर्माण करा रहे कंपनी शिवाल्या कंस्ट्रक्शन सड़क दुर्घटना रोकने के दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और लोग अपनी जान गवा रहें है.

गलत जगह पर कंपनी ने बनाया अंडरपास, चालक गलत दिशा पर चलाते हैं गाड़ी

सड़क निर्माण के दौरान कंपनी मुख्य शहर से मेदिनीनगर जाने के लिए जो अंडरपास का निर्माण कराया है, वह गलत स्थान पर बनायी गयी. वाहन चालक अंडर पास के रास्ते न जाकर फ्लाई ओवर ब्रिज की दाहिनी ओर सीधे सर्विस लेन पर होकर गलत दिशा से फोरलेन सड़क पर जाते है और इस दौरान प्रतिदिन दुर्घटना के शिकार हो जाते है और लोगों की जान चली जाती है.

Also Read: Hemant Soren Cabinet: 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार का होगा कैबिनेट विस्तार, यहां देखें मंत्री बनने की रेस में कौन हैं सबसे आगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें