19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakur News: बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, लापरवाही पर होगी कार्रवाई: डीसी

रवींद्र भवन में सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

प्रतिनिधि, पाकुड़

रवींद्र भवन में बुधवार को सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यशाला में डीसी मनीष कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सही समय पर धरातल पर उतरना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने पंचायत स्तर पर योजनाओं के सुचारु संचालन में मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों की अहम भूमिका को रेखांकित किया. डीसी ने कहा कि पंचायत का पैसा सही तरीके से खर्च हो, यह पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है. कार्य को सही समय पर पूर्ण करने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने बताया कि पंचायत स्तर के हर कार्य की मॉनिटरिंग डैशबोर्ड के माध्यम से की जायेगी. जिला प्रशासन हर कार्य पर नजर रखेगा और समय पर कार्य पूरा न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को साफ-सफाई, शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया. डीसी ने मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. साथ ही, सरकारी योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारने, धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को प्रभावी बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यशाला में एसपी प्रभात कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से साइबर अपराध की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में डंपर रोककर कोयला उतारने जैसी गतिविधियां चिंताजनक हैं. उन्होंने मुखियाओं से अपील की कि वे ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ने और अवैध गतिविधियों से दूर रहने के लिए जागरूक करें. डीसी ने आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया जायेगा, जबकि लापरवाही या अनियमितता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने भी विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समन्वय स्थापित करने का आग्रह किया.

————————————————-

सरकारी योजनाओं से संबंधित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें