संवाददाता, पाकुड़ बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इस अवसर पर किसानों से धान अधिप्राप्ति और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार उनके भुगतान की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसानों को उनके अधिकारों और लाभों के प्रति जागरूक किया जाये, ताकि अधिप्राप्ति प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया जा सके. उन्होंने सभी बीसीओ और लैंपस सचिवों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिप्राप्ति कार्यों का अनुश्रवण करते हुए पैक्स को सक्रिय रूप से संचालित करें. डीसी ने जानकारी दी कि विभागीय निर्देशों के अनुसार धान खरीद प्रक्रिया 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को धान खरीद से पहले सभी तैयारियां समय पर पूरी कर लेने की बात कही. किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने राइस मिलों को लैंप्स के साथ टैग करने का आदेश दिया, ताकि धान की प्रक्रिया तेज और प्रभावी हो सके. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, बीसीओ, लैम्पस सदस्य सचिव समेत अन्य उपस्थित थे. उपायुक्त ने सभी से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है