लूटी गयी राशि का पुलिस अनुसंधान से खुलासा होने की कही बात, प्रतिनिधि, पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरवा चौक स्थित आशीष फ्यूल एंड ल्यूब पेट्रोल पंप के कर्मी से मंगलवार को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों द्वारा नगदी लूट की घटना के सफल उद्भेदन के लिए बुधवार को सहरसा से पहुंची डीआइयू टीम सहित पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव सहित अन्य के द्वारा पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पेट्रोल पंप के कर्मियों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगालते कर्मियों से लूटी गयी राशि के संबंध में जानकारी ली. थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस कार्रवाई जारी है तथा घटित घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने आवेदन प्राप्त होने पर लूटी गयी राशि का पुलिस अनुसंधान से खुलासा होने की बात बतायी. उन्होंने घटना में संलिप्त बदमाशों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी लगातार जारी रहने की बात कही. इधर, घटना के अब तक पुलिस द्वारा उद्भेदन नहीं किए जाने पर लोगों ने पस्तपार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. फोटो – सहरसा 42 – कर्मियों से पूछताछ करते पस्तपार थाना अध्यक्ष व डीआइयू टीम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है