प्रतिनिधि, खूंटी : खूंटी में बाइपास निर्माण में अड़ंगा लगने की संभावना है. खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा खूंटी में बाइपास सड़क बनाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके स्तर पर बाइपास निर्माण नहीं होगा. बाइपास निर्माण होने से किसानों की जमीन छीन जायेगी. इससे उनके सामने समस्या आ जायेगी. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि वे बाइपास सड़क निर्माण का विरोध करेंगे. कहा कि खूंटी मेन रोड में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करना आवश्यक है. इसके लिए बिरहू मोड़ से जानेवाली सड़क को चौड़ी कर वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सकता है.
पर्यटन स्थलों का होगा विकास :
खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि खूंटी के पर्यटन स्थलों का विकास किया जायेगा. यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. सैलानियों के लिए सुविधाएं बहाल की जायेगी. इस दिशा में वे कार्य करेंगे. कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास करना उनकी प्राथमिकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है