18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी हस्ताक्षर कर 95.13 लाख रुपये की निकासी के आरोप में नाजिर गिरफ्तार

बीडीओ करौं थाना में दर्ज कराया फर्जी निकासी का मामला

करौं/ मधुपुर. प्रखंड कार्यालय से बीडीओ का फर्जी हस्ताक्षर कर कोषागार से 95 लाख 13 हजार 632 रुपये निकासी के आरोप में नाजिर अमित कुमार को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर एक दिन पूर्व ही करौं बीडीओ ने अपने पत्रांक संख्या 735 के माध्यम से करौं थाना में नाजिर सह स्थापना लिपिक अमित कुमार के खिलाफ सरकारी राशि गबन का मामला दर्ज कराया था. बीडीओ ने बताया कि नाजिर के द्वारा अधोहस्ताक्षरी के फर्जी हस्ताक्षर कर कंट्रोल संख्या 1676, बिल संख्या 76/24-25 के माध्यम से प्रखंड कार्यालय करौं के सेवानिवृत अनुसेवक श्रीकांत सिंह का विपत्र उप कोषागार मधुपुर में जमा कर निकासी किया गया. अधोहस्ताक्षरी को पता चलते ही तुरंत उपकोषागार पदाधिकारी मधुपुर से संपर्क किया गया, जिससे पता चला कि 20 लाख 87 हजार 388 रुपये राशि पारित की जा चुकी है. इसके बाद वे तत्काल केनरा बैंक मधुपुर पहुंचे और उक्त राशि को भेजे गये खाता संख्या को होल्ड करवाया और विवरण निकलवाया. विवरणी में पता चला कि जिस खाते में पैसा भेजा गया है वह श्री सिंह का नहीं है, बल्कि बिहार के नवादा जिले के कलाली चौक निवासी सरिता वर्णवाल का बैंक खाता है. वे पुन: मधुपुर उप कोषागार पहुंच कर सेवानिवृत परिवहन कर्मी के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिससे पता चला कि खाता संख्या गलत डालकर कई सेवानिवृत कर्मी के नाम से कुल 95 लाख 13 हजार 662 रुपये की निकासी की गयी है. बीडीओ ने बताया कि कुल पांच सेवानिवृत कर्मियों के नाम से अलग-अलग सात बार खाते में रकम भेजा गया है. जिनके नाम से फर्जी तरीके से पैसा की निकासी की गयी है. उनमें सेवानिवृत परिवहन कर्मी रामकिशुन सिंह (मृत) के नाम से 20 लाख 87 हजार 388 रुपये निकासी कर अमित कुमार के खाते में भेजा गया है. वहीं, उनके नाम से दोबारा एक लाख 88 हजार 900 रुपये निकासी कर बिहार के पटना खगौल की प्रीति रानी के खाते में भेजा गया. सेवानिवृत श्रीकांत सिंह के नाम से दो-दो बार 20 लाख 87 हजार 328 रुपये निकासी करके नवादा के सरिता वर्णवाल के खाते में भेजा गया. तीसरी बार भी श्रीकांत सिंह के नाम से एक लाख 88 हजार 900 रुपये निकासी कर सरिता वर्णवाल के खाते में भेजा गया. इसके अलावा सेवानिवृत गोवर्दन प्रसाद सिंह के नाम से 18 लाख 61 हजार 338 रुपये निकासी कर सरिता वर्णवाल के पुत्र हेमंत कुमार के खाते में भेजा गया. वहीं, सेवानिवृत शंकर प्रसाद केसरी के नाम से 10 लाख 12 हजार 510 रुपये निकासी कर सीमा पेपर मार्ट पुरनदाहा रोड देवघर के खाते में भेजा गया. प्राथमिकी में बताया गया है कि उपरोक्त के अलावा भी अन्य विपत्र के माध्यम से कर्मी के खाता को खोलकर भुगतान किया गया है, जिसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है. बताया गया कि नाजिर द्वारा परिवहन कर्मी के खाते में पैसा नहीं भेजकर अपना एवं अपने रिश्तेदारों के खाता में पैसा भेजकर निकासी कर ली गयी है. कुल चार कर्मियों के नाम से सात बार पैसे निकासी का मामला फिलहाल सामने आया है. बीडीओ के शिकायत पर करौं थाना कांड संख्या 51/24 एक दिन पूर्व मंगलवार को दर्ज किया गया था. —————————————— बीडीओ करौं थाना में दर्ज कराया फर्जी निकासी का मामला अवैध निकासी कर सीमा पेपर मार्ट के खाते में भेजा गया 10 लाख रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें