श्री बंशीधर नगर. शहर के गोसांईंबाग में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई हत्या का आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वारदात के वक्त सत्या के साथ रहे विकास पासवान ने पुलिस को बताया है कि सत्या को श्रीबंशीधर नगर के पुरना नगर निवासी कुख्यात अपराधी इकबाल खान ने गोली मारी है. उसने पुलिस को बताया कि इकबाल खान ने उसे भी गोली मारने के लिए दौड़ाया था, लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली और थाना पहुंचा है. विकास के अनुसार इकबाल ने सत्या को श्री बंशीधर नगर मिलने बुलाया था. इकबाल के साथ एक युवक और था जिसे वह पहचान नहीं सका है. विकास के अनुसार सत्या गढ़वा से उसे लेकर इकबाल से मिलने ही आया था. इसी क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी. गौरतलब है कि गढ़वा के कुख्यात अपराधी सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्या पासवान की हत्या मंगलवार को दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी गयी थी. बताया जाता है कि यह घटना गैंगवार में हुई है. एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि घटना के बाद जान बचाकर भागा उसका साथी घंटे भर बाद बदहवास थाना पहुंचा था. उसने खुद को मृतक सत्या का रिश्ते में भाई व अपना नाम विकास पासवान घर बारुण, औरंगाबाद बिहार बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है