9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकली

शहर के देवी मंडप बंगाली मोहल्ला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के पहले दिन बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी़ उक्त यज्ञ का आयोजन देवी मंडप यज्ञ समिति द्वारा कराया जा रहा है.

झुमरीतिलैया. शहर के देवी मंडप बंगाली मोहल्ला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के पहले दिन बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी़ उक्त यज्ञ का आयोजन देवी मंडप यज्ञ समिति द्वारा कराया जा रहा है. 251 महिलाएं और युवतियां भास्कर छठ तालाब से कलश में जल भर कर नगर भ्रमण करते हुए मंडप परिसर पहुंची. वहां कलश की स्थापना की गयी. श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन के लिए लक्ष्मीनारायण मंदिर, चरित्रवन (बक्सर) से पधारे प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता स्वामी ओमनारायणाचार्य ने कथा का महत्व समझाया़ उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत जीवन को शुद्ध करने और धर्म, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के माध्यम से आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का माध्यम है़ यह कथा हमें भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्रों के माध्यम से अपने जीवन को पवित्र करने और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश देती है़ स्वामी ओमनारायणाचार्य ने श्रीमद्भागवत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत है़ आज के व्यस्त जीवन में श्रीमद्भागवत कथा सुनना आत्मा को शांति और भक्ति में लीन होने का अवसर प्रदान करता है़ आयोजकों ने बताया कि कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक होगा. कथा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा जायेगा. 10 दिसंबर को पूर्णाहुति और महाप्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन होगा. अनुष्ठान को सफल बनाने में देवी मंडप यज्ञ समिति लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें