हिलसा. हिलसा थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब डाक पार्सल की तरह बने पिकअप वैन में छुपाकर लाई जा रही 720 लीटर विदेशी शराब बरामद को किया. इस धंधा में संलिप्त चालक समेत दो को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार की संध्या में हिलसा पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब मंगाई गई है. उक्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया और बिना समय गवाए हिलसा- एकंगरसराय गुलनी गांव के पास नाकेबंदी कर एकंगरसराय से हिलसा की ओर आ रही पिकअप वैन को रुकवाकर जब तलाशी लिया गया तो पुलिस भी दंग रह गया. पकड़े गए पिकअप वैन पार्सल बाहन की तरह बना हुआ था।उस पर लदा कार्टून से 720 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. मौके से शराब माफिया लालटुन कुमार एव दीपक कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए माफिया समस्तीपुर जिला के रोसड़ा रहने बाला बता रहा है फिलहाल दोनो से गहन पूछताछ किया जा रहा है. इस छापामारी में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के अलावे तरुण कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है