प्रमुख संवाददाता, देवघर . बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था के अलावा आने वाले नववर्ष व पर्व त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखें. शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था को बेहतर बनायें. मंदिर प्रांगण में क्राउड मैनेजमेंट व अतिक्रमण को लेकर व्यवस्था को और मजबूत करें. मंदिर इलाके को अतिक्रमण मुक्त करवायें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने बुधवार को समाहरणालय में बाबा मंदिर प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों के साथ हुई बैठक में दिये. उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर कल्याण कोष के अलावा बाबा मंदिर कम्युनिटी किचन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य करें. उन्होंने बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई व कचरे का उठाव करने का निर्देश दिया. भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छोटे से छोटे कार्यों को ध्यान देने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने व आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुदृढ़ करने के अलावा अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में मंदिर प्रभारी सह एसडीओ देवघर रवि कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार मांझी, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, एपीआरओ व संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी मौजूद थे. *बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायें. *नववर्ष व पर्व त्योहारों को लेकर अधिकारियों व मंदिर कर्मी रहें सतर्क
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है