पसराहा. थाना अंतर्गत देवठा पंचायत के खरौवा गांव में मंगलवार को बकरी चराने को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट में 18 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि एक पक्ष के 12 लोग और दूसरे पक्ष के छह लोग घायल हो गये. पीड़ित प्रकाश सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी कुशमा देवी बकरी चराने के लिए खेत गयी थी. बकरी उमाकांत सिंह के खेत में चली गयी, जिससे उमाकांत सिंह ने उनके पत्नी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. विरोध करने पर उपेंद्र सिंह उर्फ उमाकांत सिंह के परिजनों ने मारपीट की. मारपीट के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गया. मारपीट में एक ही परिवार के प्रकाश सिंह, पंकज सिंह, केदार सिंह, मोहन सिंह, कुसमा देवी, कविता देवी, रामजी कुमार, शिवानी कुमारी, सीलम देवी, नूतन देवी, अंगीश देवी घायल हो गयी. सभी का इलाज गोगरी में चल रहा है. दूसरे पक्ष के गजेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा भाई भूपेंद्र सिंह रात्रि में खाना खाकर बाइक से मछली प्लांट पर जा रहा था. इसी दौरान प्रकाश सिंह ने घर के सामने अपने सहयोगी पंकज कुमार, केदार सिंह, रामजी सिंह, मोहन सिंह, उषा देवी, कविता देवी, केदार सिंह की पत्नी सभी ने मिलकर बाइक को रोककर भूपेंद्र को लाठी, डंडा व हथियार के वट से मारपीट कर घायल कर दिया. मोटरसाइकिल छीन लिया. मारपीट के बाद बथान पर बैठे सूरज कुमार पिता रमाकांत सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है