15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है सिनेमा : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली और जानी-मानी फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी में बुधवार को यहां 30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) का आगाज हुआ.

30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली और जानी-मानी फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी में बुधवार को यहां 30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) का आगाज हुआ. फ्रांस थीम ‘कंट्री’ है.

शहर के धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अतिथियों, टॉलीवुड सितारों, अभिनेताओं व विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिनेमा, माने नो बाउंडरी. सिनेमा लोगों को एकजुट करने का काम करता है, चाहे वह किसी भी देश, धर्म, भाषा या समुदाय से हों. सिनेमा पूरे विश्व को एकजुट करने का एक समृद्ध मंच है. कोलकाता के इस फिल्मोत्सव में सभी सिने प्रेमियों व कलाकारों को एकसाथ जुटने का मौका मिलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल का सिनेमा जगत में एक समृद्ध इतिहास रहा है. यहां सत्यजीत रे, रित्विक घटक, रितुपर्णो, उत्तम कुमार और तपन सिन्हा जैसे दिग्गज फिल्म निर्देशक व कलाकार रहे हैं, जिन्होंने बांग्ला सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया है. सुश्री बनर्जी ने कहा: मैं आयोजकों से अनुरोध करूंगी कि अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के अलावा हमारी अपनी बांग्ला फिल्मों को भी ग्लोबल मंच पर प्रदर्शित करें. उन्हें प्रमुखता दी जानी चाहिए. हमारे कई युवा सिनेमा से जुड़े हैं. उनके हुनर को भी विदेशी फिल्मों में स्थान दिया जाना चाहिए. बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इतना ही नहीं, विदेशी फिल्म प्रोड्यूसर या निर्देशक चाहें तो बंगाल की कई खूबसूरत जगहों पर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच फिल्में शूट कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा: मैं अपने अंतरराष्ट्रीय दोस्तों से अनुरोध करूंगी कि कृपया हमारी प्रतिभा का भी उपयोग करें. फिल्मोत्सव में फ्रांस को कंट्री थीम बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 29 देशों की फिल्में दिखायी जायेंगी. इसके लिए 20 स्थान तय किये गये हैं. केआइएफएफ में फ्रांस फोकस कंट्री है. फिल्मोत्सव के दौरान 21 फ्रेंच फिल्में दिखायी जायेंगी. कार्यक्रम में प्रख्यात फिल्म निर्देशक गौतम घोष, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, रंजीत मल्लिक, माधवी मुखर्जी, फ्रांस फिल्मों के प्रोड्यूसर, डाइरेक्टर व कई विदेशी प्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें