पटना. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित 32वीं जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन फॉयल टीम स्पर्धा के बालक वर्ग में मणिपुर ने स्वर्ण पदक जीता़ हरियाणा को रजत और गुजरात व पंजाब को कांस्य पदक मिला़ इपी इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में हरियाणा की अन्नूप्रिया ने स्वर्ण, तेलंगाना की नाजिया शेख ने रजत, महाराष्ट्र की माही अर्द्वाद व हरियाणा की प्राची लोहान ने कांस्य पदक हासिल किया़ सेबर इंडिविजुअल इवेंट के बालक वर्ग में मणिपुर के मोरांबा ने स्वर्ण, तमिलनाडु के अरलीन ने रजत, हरियाणा के अभिषेक व राजस्थान के सुमित यादव ने कांस्य पदक जीता़ इससे पहले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्रनाथ चौधरी, भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता, आयोजन सचिव रमाशंकर प्रसाद, झारखंड तलवारबाजी संघ के जय कुमार सिन्हा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है