पटना में है एक परियोजना मंजूर
संवाददाता,पटना
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि बिहार में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने 8.481.14 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं के लिए राज्य जल कार्य योजना को मंजूरी दी है. इसमें 2.628 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता भी शामिल है. इन परियोजनाओं की डीपीआर फाइनल स्टेज में है. बुधवार को राज्यसभा में भाजपा के डाॅ भीम सिंह के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने सदन को बताया कि अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 को पहली अक्तूबर, 2021 से शुरू किया गया है. इसके तहत पूरे बिहार में चल रही 64 में से सबसे अधिक नौ परियोजनाएं पश्चिम चंपारण में चल रही हैं. इन पर कुल 92.18 करोड़ की राशि का आवंटन हुआ है. इसी तरह भागलपुर, पूर्णिया और रोहतास में भी छह-छह परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है.वहीं, सबसे कम पटना में एक परियोजना पर काम हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अमृत 2.0 में दिशा-निर्देशों के अंतर्गत नगर नियोजकों की नियुक्ति के लिए बजट के आवंटन का कोई प्रावधान नहीं है. 15वें वित्त आयोग ने राज्यों को उनके शहरी स्थानीय निकायों के लिए अनुदान जारी करने की सिफारिश की है. अमृत 2.0 के अंतर्गत, 50 हजार से 99,999 की आबादी वाले 675 श्रेणी 3 शहरों के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित मास्टर प्लान तैयार करने की उपयोजना शुरू की गयी है. उन्होंने सदन को बताया कि इस उपयोजना के लिए अभी तक बिहार समेत किसी भी राज्य से कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है