धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) में हर विषय के ऑनर्स टॉपर को भी गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इस निर्णय को यूजी सत्र 2018 -21 से लागू किया जायेगा. इस सत्र के विद्यार्थियों को जनवरी में होने वाले दीक्षांत समारोह में डिग्री सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इनके साथ ही यूजी सत्र 2019- 22 और 2020-23 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को भी डिग्री दी जायेगी. यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई दीक्षांत समारोह कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. साथ ही यूजी जेनरल के हर संकाय के टॉपर को भी गोल्ड मेडल देने का निर्णय लिया गया. इससे पहले केवल ओवर ऑल यूजी टॉपर (बेस्ट ग्रेजुएट) को ही गोल्ड मेडल दिया जाता रहा है. इधर पीजी में हर विषय के टॉपर, एलएलबी, एमबीबीएस, बीएड, एमएड और सभी यूजी स्तर के अलग – अलग वोकेशनल कोर्स के टॉपर को भी गोल्ड मेडल दिया जायेगा. जनवरी में होने वाले दीक्षांत समारोह में इस वर्ष 200 से अधिक गोल्ड मेडल टॉपर छात्रों को दिये जाएंगे. परीक्षा विभाग को जल्द हर कोर्स में विषय वार गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार करने को कहा गया है.जनवरी के अंत तक दीक्षांत समारोह
बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह जनवरी 2025 के अंत तक आयोजित किया जाएगा. इससे पहले विवि परिसर में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अलग से लिंक दिया जाएगा.
1200 रजिस्ट्रेशन शुल्क :
दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री लेने के इच्छुक छात्रों को 1200 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. इस दीक्षांत समारोह में तीन अकादमिक सत्र के 90 हजार छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह, बीएस सिटी कॉलेज की प्राचार्या डॉ उमा महेश्वरी के साथ डीन और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है