संवाददाता, कोलकाता
संतों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बांग्लादेश उप उच्चायोग को एक ज्ञापन सौंप बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल कार्तिक महाराज ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानूनी उपायों की मदद लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम नहीं उठाये गये, तो पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किये जाएंगे. संतों ने इस बात पर जोर दिया कि वे चाहते हैं कि बांग्लादेश में सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों को न्याय मिले और उन्हें उत्पीड़न का सामना न करना पड़े. उन्होंने मांग की कि पड़ोसी देश में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने वालों को आश्रय प्रदान करने के लिए भारत और बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा को खोला जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है