Bihar Weather: बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. भागलपुर, मुंगेर, कटिहार समेत आसपास के जिलों में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब कई जिलों में ठंड में बढ़ोतरी होगी. पछुआ हवा की रफ्तार तेज होने से ठंड पर भी इसका असर दिखेगा. मौसम के करवट लेने की आहट से लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी गयी है. वहीं भागलपुर में वायु प्रदूषण की मार इस बीच चिंता का विषय बना हुआ है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर में मौसम इन दिनों शुष्क है. सुबह में हल्की धुंध तो दोपहर में धूप खिल रही है. ठंड का असर शाम से अधिक बढ़ रहा है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा.हवा में 84 प्रतिशत नमी की मात्रा रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार भागलपुर में 8 दिसंबर तक आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.सुबह 10 बजे शहर का अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 322 तक पहुंच गया. प्रदूषण की मार लोगों के सेहत पर असर कर रही है.
ALSO READ: Bihar: शादी घर में इकलौते बेटे की हुई मौत तो मां से छिपाया गया, चौथी मंजिल से गिरकर गयी किशोर की जान
मुंगेर का मौसम कैसा रहेगा?
मुंगेर जिले में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से जिले में जहां अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आयेगी. वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. ऐसे में अब दिन में जहां लोगों को हल्के ठंड का एहसास होगा. वहीं रात के समय कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ेगी. बुधवार को वैसे तो दिन में 27 डिग्री तापमान रहने के कारण गर्मी का एहसास रहा. वहीं रात को भी न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहा. जबकि गुरुवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि रात के समय 11 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा ठंडक का एहसास दिलायेगी, लेकिन दिन में मौसम सुहाना रहेगा.
मुंगेर में शुक्रवार से गिरेगा पारा
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से जिले में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आयेगी. शुक्रवार व शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वैसे रविवार व सोमवार को पुन: न्यूनतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है.
कटिहार का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार से कटिहार का मौसम भी करवट लेगा. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री से अधिक गिरावट आने की संभावना जतायी गयी है. जबकि अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज होगी. बुधवार को अधितम तापमान 27 डिग्री तो न्यनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया है. इसके साथ ही सुबह में कुहासा में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया गया है.