Bihar Weather: बिहार में अभी भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. लेकिन, दिन और रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. गुरुवार की सुबह राज्य के कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार से दिन के तापमान में गिरावट होगी और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को रात के तापमान में मामूली गिरावट होगी. वहीं अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. शनिवार से से न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है.
बुधवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के 29 शहरों के न्यूनतम और 22 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. 10 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास जिले का डेहरी सबसे ठंडा और 29.6 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद सबसे गर्म रहा.
दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के जिलों में हो सकती है बारिश
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ 07 दिसंबर को पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके बाद 08 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद अगले दो दिनों में प्रदेश के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है. इस दौरान 08 से 09 दिसंबर के अवधि में दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में 3°C से 4°C तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
Also Read: बिहार के इस जिले ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पासपोर्ट बनाने में रहा सबसे आगे
इन जिलों में कोहरे का दौर जारी
बिहार में अभी हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है लेकिन जल्द ही ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि कटिहार, मधेपुरा, वैशाली, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, जहानाबाद, पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा समेत कुछ जिलों में कोहरे का दौर जारी रहेगा.