Hemant Soren Cabinet Expansion: आज गुरुवार को हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. महागामा विधानसभा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह ( dipika pandey singh)एक बार फिर से मंत्री बन गईं हैं. उन्हें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. दीपिका पांडेय सिंह इससे पहले भी हेमंत सोरेन 2.0 सरकार में मंत्री कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग और आपदा विभाग का जिम्मा संभाला था. इस चुनाव में एक बार फिर से जीत दर्ज कर दीपिका विधानसभा पहुंची हैं.
2024 में बीजेपी को मात देकर कांग्रेस की कराई वापसी
दीपिका पांडेय सिंह ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अशोक भगत को हराकर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाली थी. दीपिका ने लगातार दो बार महागामा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. दीपिका के साथ राजनीति की बड़ी विरासत भी है. उनकी मां लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़ी रहीं तो उनके ससुर अवध बिहारी सिंह तीन बार महागामा के विधायक रहे और तीन बार बिहार सरकार में मंत्री भी बने. दीपिका ने इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अशोक भगत को 18,645 वोटों से मात दी. दीपिका को कुल 1,14,069 वोट मिले तो वहीं अशोक भगत मात्र 95,424 वोट मिले.
2024 लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद कांग्रेस ने दिया दीपिका को तोहफा
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा लोकसभा चुनाव में बीजेपी के निशिकांत दुबे के खिलाफ मैदान में उतारा लेकिन जातीय समीकरण के कारण कांग्रेस को दीपिका से टिकट छीन कर प्रदीप यादव को देना पड़ा. दीपिका ने खुशी-खुशी कांग्रेस आलाकमान के फैसले को स्वीकार किया. दीपिका ने टिकट कटने के बाद चुप्पी साधे रखी और दीपिका को इसका तोहफा हेमंत सरकार के दूसरे मंत्रीमंडल में मंत्री बनाए जाने से मिला. दीपिका पांडेय कांग्रेस की ओर से मात्र ऐसी विधायक रहीं जिन्हें इस बार फिर से मंत्री बनाया जा रहा है.