Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 हर दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स जीतने ही होड़ में एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. इधर सोशल मीडिया पर फैन क्लब अपने पसंदीदा घरवाले को सपोर्ट करते हुए एक से बढ़कर एक ट्वीट कर रहे हैं. विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर जैसे सेलेब्स हर दिन किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में हम घर में एक बड़ी लड़ाई होते देखेंगे.
बिग बॉस 18 में हुई अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में, हम अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी को लड़ते हुए देखते हैं. ऐसा लगता है कि टास्क के बाद, ईशा सिंह और दिग्विजय राठी के बीच बहस हो गई और उन्होंने कुछ भला बुरा कह दिया. जिसके बाद स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट ने आपा खो दिया और उनपर चार्ज करते हुए आए. ईशा को सपोर्ट करने सबसे पहले रजत दलाल आए, उन्होंने दिग्विजय का कॉलर पकड़ लिया. फिर विवियन चिल्लाते हुए आए और कहा कि एक लड़की को आप ऐसे कैसे बोल सकते हैं. फिर अविनाश बीच में कूद पड़े और उनका कॉलर पकड़कर खींचने लगे. बढ़ती लड़ाई को देखते हुए विवियन ने अपने दोस्त को शांत करवाने की कोशिश की. इधर शिल्पा दिग्विजय को साइड लेकर गई.
क्या अविनाश मिश्रा होंगे घर से बेघर
दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा की इस लड़ाई का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां नेटिजन्स कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”घर में मारपीट करना मना है, तो फिर से अविनाश ने ये किया है… तो क्या बिग बॉस इसपर कोई एक्शन लेंगे और अविनाश को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वाह मिड वीक एविक्शन पक्का है क्या… अविनाश को बाहर जाना चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पिछले सीजन में तहलका भाई को इसी वजह से बाहर किया गया था… अब अविनाश मिश्रा को भी करो.”