Weekly Current Affairs 2024 : सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ इन परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहद जरूरी है. पढ़ें 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की करें मजबूत तैयारी.
‘ब्रेन रोट’ शब्द वर्ष 2024 के लिए ऑक्सफोर्ड ऑफ द ईयर घोषित
इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक पर बिना सोचे-समझे स्क्रॉल करने के एक कॉमन ट्रेंड को रिप्रेजेंट करने वाले एक शब्द -‘ब्रेन रोट’ को ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया गया है.’ब्रेन रोट’ (Brain Rot) शब्द लो-क्वालिटी वाले ऑनलाइन कॉन्टेंट के एक्सेसिव कंजप्शन को संदर्भित करता है. वर्ष 2023 से 2024 तक इस शब्द के उपयोग में 230 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. ब्रेन रोट ने डिक्शनरी पब्लिशर की शॉर्टलिस्ट में शामिल पांच अन्य शब्दों को पीछे छोड़ दिया, जिनमें ‘डिम्योर’ (demure),’रोमांटैसी (Romantansy)’ और ‘डायनामिक प्राइसिंग’ (dynamic pricing) जैसे शब्द शामिल हैं. पहली बार ब्रेन रोट का इस्तेमाल इंटरनेट के बनने से बहुत पहले वर्ष 1854 में हेनरी डेविड थॉरो ने अपनी किताब वाल्डेन में किया था.
प्रियंका गांधी ने लोकसभा सांसद के तौर पर ली शपथ
प्रियंका गांधी ने 28 नवंबर को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. हाल में हुए लोकसभा उपचुनाव में केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की है. यह सीट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई थी.इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था और दोनों जगहों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने वायनाड की सीट छोड़ दी थी.
बेंटोंग कैंप में शुरू हुआ भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास
भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति का चौथा संस्करण मलेशिया के पहांग जिले के बेंटोंग कैंप में शुरू हो गया है. यह दिसंबर की 2 तारीख से शुरू हुआ है और 15 दिसंबर, 2024 तक चलेगा. 78 कर्मियों वाली भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व महार रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है. रॉयल मलेशियाई रेजिमेंट के द्वारा 123 कर्मियों वाली मलेशियाई टुकड़ी का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है. संयुक्त अभ्यास हरिमाऊ शक्ति एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो भारत और मलेशिया में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है. पिछला संस्करण नवंबर 2023 में भारत के मेघालय के उमरोई छावनी में आयोजित किया गया था.
इसे भी पढ़ें : World Soil Day 2024 : सॉइल साइंस में संवारें कल
गुजरात के ‘घरचोल’ को मिला जीआई टैग
हिंदू और जैन समुदायों में पारंपरिक रूप से शादियों में पहने जाने वाले गुजराती ‘घरचोला’ को भारत सरकार से भौगोलिक संकेत या जीआई टैग प्राप्त हुआ है. भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के हथकरघा विकास आयुक्त द्वारा नयी दिल्ली में आयोजित ‘जीआई एंड बियॉन्ड-विरासत से विकास तक’ कार्यक्रम में गुजरात को घरचोला हस्तशिल्प के लिए प्रतिष्ठित जीआई टैग प्रदान किया गया. यह गुजरात को मिला 27वां जीआई टैग है.घरचोला साड़ियां पारंपरिक रूप से लाल, मैरून, हरे और पीले जैसे शुभ रंगों में तैयार की जाती हैं.
ट्रंप ने की रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल को यूक्रेन-रूस के लिए विशेष दूत बनाने की घोषणा
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग को रूस-यूक्रेन मामलों का विशेष दूत नियुक्त करने की घोषणा की है.केलॉग का प्रस्ताव है कि यूक्रेन पर रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने का दबाव डाला जाए और उसी सूरत में कीएव को अमेरिकी मदद दी जाए. अगर मॉस्को शांति वार्ता में शामिल नहीं होता है तो वाशिंगटन कीएव को दी जाने वाली मदद को और बढ़ा दे.
अमेरिका में भारतवंशी काश पटेल बनेंगे एफबीआई के डायरेक्टर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी काश पटेल को जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) का अगला डायरेक्टर नियुक्त किया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा की. ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान काश पटेल रक्षा मंत्रालय में चीफ ऑफ स्टाफ,नेशनल इंटेलिजेंस में डिप्टी डायरेक्टर और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में आतंकवाद विरोधी कार्यक्रमों के सीनियर डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.ट्रंप के बेहद भरोसेमंद भारतवंशी काश पटेल एफबीआई डायरेक्टर पद पर 20, जनवरी 2025 को नयी सरकार के कार्यकाल के साथ काबिज हो जायेंगे.
मसाद बुलोस अरब और मध्य पूर्व मामलों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेबनान मूल के अमेरिकी व्यापारी मसाद बुलोस को अपने मंत्रिमंडल में अरब और मध्य पूर्व मामलों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. बुलोस जाने-माने वकील हैं और उन्हें व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. ट्रंप के चुनाव प्रचार में उन्होंने अमेरिकी अरब मतदाताओं को पक्ष में करने में प्रमुख भूमिका निभायी थी.
इसे भी पढ़ें : AFCAT 01/2025 : एफकैट का एप्लीकेशन विंडो खुला, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल मंजूर
ऑस्ट्रेलिया की संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है.बिल के पास होने के बाद आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लग जायेगा. यह प्रतिबंध कम से कम 12 महीने बाद लागू किया जायेगा. अगर टेक कंपनियां इस कानून का पालन नहीं करती हैं, तो उनपर पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया जायेगा.
रियाद में शुरू हुआ मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
सऊदी अरब के रियाद में मरुस्थलीकरण की रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र संधि में शामिल देशों का 16वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पहली बार पश्चिम एशिया इस महत्वपूर्ण पर्यावरणीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. भारत, इस संधि की 30वीं वर्षगांठ पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होगा. 2 दिसंबर से शुरू हुआ यह सम्मेलन 13 दिसंबर तक चलेगा. भारत का अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट पूरे विश्व के लिए समान पहल का संभावित मॉडल बन सकता है.
पीवी सिंधु ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब
लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता है. फाइनल में सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को लगातार गेम में 21-14, 21-16 से हराया. पुरुष सिंगल्स का खिताब भारत के लक्ष्य सेन ने जीता. फाइनल में लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को आसानी से 21-6, 21-7 से मात दी. त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोडी ने महिला डबल्स का खिताब जीता. फाइनल में त्रिशा और गायत्री की जोड़ी ने चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान की जोड़ी को 21-18, 21-11 से पराजित किया.
आईसीसी चेयरमैन के रूप में जय शाह ने की कार्यकाल की शुरुआत
वर्ष 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना सफर शुरू करने वाले जय शाह ने 1 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत कर दी है. उन्होंने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है. बार्कले नवंबर 2020 से इस पद पर थे. जय शाह इस साल अगस्त में आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए थे.क्रिकेट की इस शीर्ष संस्था के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले जय शाह पांचवें भारतीय हैं. जय शाह वर्ष 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में शामिल हुए थे और बीसीसीआई के सबसे युवा सचिव बने थे. जय शाह 27 अगस्त, 2024 को आईसीसी चेयरमैन चुने गये.
पवन काम्पेली ने एशियाई ई-स्पोर्ट्स खेलों की ई-फुटबॉल स्पर्धा में जीता पहला पदक
भारत के पवन कम्पेली ने कल थाईलैंड के बैंकॉक में 2024 एशियाई ई-स्पोर्ट्स खेलों में ई-फुटबॉल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है. यह एशियाई ईस्पोर्टस खेलों में भारत का पहला पदक है. पवन ने इंडोनेशिया के असगार्ड अजीजी को 2-1 से हराया.