19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Board Exam Practical 2025 : प्रैक्टिकल में अच्छी परफॉर्मेंस से बढ़ेगा बोर्ड परीक्षा का स्कोर

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के अनुसार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से 15 फरवरी, 2025 के बीच होगी. प्रैक्टिकल एग्जाम छात्रों के लिए मौका है अपने स्कोर को बेहतर बनाने का. ऐसे में जरूरी है कि छात्र प्रैक्टिकल में अच्छा परफॉर्म करने के लिए खुद को तैयार करें...

CBSE Board Exam Practical 2025 : दसवीं व बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम छात्रों के फाइनल रिजल्ट बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. अक्सर छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम के प्रति बेहद लापरवाह रवैया अपनाते हैं और जब समय हाथ से निकल जाता है, तो प्रैक्टिकल एग्जाम में अपने प्रदर्शन को लेकर मलाल करते हैं. आप ऐसी गलती न करें. बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करने के लिए कुछ बातों पर विशेष ध्यान दें…

कांसेप्ट को क्लियर रखें

प्रैक्टिकल की तैयारी करने के दौरान आप एक या दो एक्सपेरिमेंट को याद कर सकते हैं, लेकिन सारे प्रयोगों को याद करना आपके लिए मुश्किल होगा और ऐसा करना आपको कंफ्यूज भी कर सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि प्रयोगों को रटने की बजाय आप उनके कांसेप्ट पर फोकस करें. कांसेप्ट क्लियर होने पर आप प्रैक्टिकल को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे. इससे वायवा के दौरान प्रैक्टिकल से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आप अच्छा परफॉर्म कर पायेंगे.

चरण-दर-चरण जानें प्रक्रिया

किसी भी एक्सपेरिमेंट को अंजाम देने के लिए सही प्रक्रिया को चरण-दर-चरण अपनाना बेहद जरूरी है. ऐसे में प्रयोगों की सभी प्रक्रियाओं को अच्छी तरह से पढ़ें. प्रयोगों को तैयार करते समय कक्षा में किये गये हर चरण को याद करने का प्रयास करें. यदि आपको कक्षा में किया गया एक्सपेरिमेंट याद नहीं आता है, तो आप इसके लिए ऑनलाइन वीडियो की मदद ले सकते हैं. इससे आपको प्रयोगों को समझने व तैयार करने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें : CBSE Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रभावी अध्ययन योजना के साथ करें तैयारी

डायग्राम की करें प्रैक्टिस  

हर छात्र डायग्राम बनाने में अच्छा नहीं होता और यह सच एग्जामिनर अच्छी तरह से जानता है. ऐसे में आप अपनी ड्राइंग स्किल को लेकर किसी तरह की चिंता न करें. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपका डायग्राम साफ-सुथरा होना चाहिए और उस पर नेमिंग अच्छे से होनी चाहिए. डायग्राम और नेमिंग को तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका बार-बार डायग्राम बनाना ही है.

धैर्य के साथ करें टास्क पर काम  

अक्सर देखा जाता है कि कुछ छात्र प्रैक्टिकल के गंभीर रुख नहीं अपनाते और लापरवाह अंदाज में स्कोर बढ़ाने का मौका यूं ही गंवा देते हैं. इसके विपरीत कुछ छात्र अपनी तैयारी को लेकर इस कदर प्रेशर में आ जाते हैं कि पैनिक होकर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते. इन दोनों ही स्थितियों से छात्रों को बचना चाहिए. अपनी प्रैक्टिकल फाइल के साथ प्रैक्टिकल एग्जाम में प्रवेश करें और धैर्य से अपने टास्क पर काम करें. अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन करें. आपको आपकी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा.

फाइलों को रखें तैयार

प्रैक्टिकल एग्जाम से पहले अपनी फाइल को पूरी तरह से तैयार कर टीचर से चेक करा लें. फाइल के चेक न होने पर भी आपके अंक कट सकते हैं. इससे प्रैक्टिकल के प्रति आपका लापरवाही भरा रवैया भी एग्जामिनर के सामने आ सकता है. इसलिए प्रैक्टिकल परीक्षा में अपनी चेक की हुई फाइल के साथ शामिल हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें