Bihar News: पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन में छेद हो गया. पाइपलाइन से डीजल लीकेज की खबर मिलते ही लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई. डीजल लूटने के लिए लोग बोतल, बरतन, डिब्बा और बड़े-बड़े गैलन लेकर बड़ी संख्या में पहुंच गए और देखते ही देखते सैकड़ों लीटर डीजल अपने साथ लेकर चले गए. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
सोशल मीडिया पर डीजल लूटने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर डीजल लूटने का वीडियो अपलोड होते ही तेजी से वायरल होने लगा. यह घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने पाइपलाइन में सॉकेट लगाकर डीजल की चोरी शुरू कर दी थी, इसकी सूचना मिलने पर IOCL के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सॉकेट हटाकर पाइपलाइन को ठीक किया. लेकिन बुधवार की रात फिर से पाइपलाइन में छेद हो गया. पाइपलाइन में छेद होने के कारण लगभग 200 मीटर लंबा क्षेत्र डीजल से भर गया.
घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम
गड्ढे में डीजल होने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और प्लास्टिक के बोतलों और गैलनों में डीजल भरकर ले जाने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और IOCL को दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने लोगों को डीजल ले जाने से रोका और IOCL के अधिकारियों को सूचित किया. IOCL के अधिकारियों ने पाइपलाइन में डीजल की सप्लाई रोक दी और आग लगने की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में फायर फाइटिंग का इंतजाम किया.