गुरुआ. बस स्टैंड गुरुआ के समीप गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी ने की. सात दिसंबर को गया में होनेवाले जनता दल यू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को व्यापक रूप से सफल बनाने लेकर गुरुआ विधानसभा क्ष्ज्ञेत्र प्रभारी संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि हर पंचायत व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुनिश्चित करने के लिए बैठक की गयी है. पंचायतस्तरीय भी बैठक की जा रही है. संगठन को मजबूती प्रदान की जा रही है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष नीतीश दांगी ने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में इस प्रखंड से 500 कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है. कार्यक्रम में वरीय नेता बलिराम सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह, सुरेंद्र चंद्रवंशी, शंकर दास, अब्दुल हामिद अंसारी, काजोल रानी, संध्या कुमारी, राजा राम प्रसाद, कैलेंद्र प्रसाद, मनोज मांझी आदि ने भाग लिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है