प्रतिनिधि, खूंटी : बांग्लादेश में हिन्दू समेत विभिन्न धर्मों के लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सनातन मंच ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली. रैली की शुरुआत गायत्री नगर से की गयी. रैली पिपराटोली, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजार टांड़ होते हुए समाहरणालय तक गयी. समाहरणालय के समक्ष सभा का आयोजन किया गया. जहां वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दू सहित अन्य अल्पसंख्यक धर्म के लोगों पर हमले बंद करने और हिन्दू धार्मिक स्थलों की रक्षा करने की मांग रखी. वहीं बांग्लादेश में हो रहे हिंसा पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से मांग की. सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त लोकेश मिश्र को ज्ञापन सौंपा. इससे पहले रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रैली की शुरुआत में कुछ कम ही लोग थे. रैली के निकलते ही बड़ी संख्या में लोग जुड़ते गये और भीड़ बढ़ती गयी. देखते ही देखते रैली एक किलोमीटर से अधिक लंबी हो गयी. रैली में लोगों ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा, संत चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करने सहित अन्य मांग रखी. वहीं बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दू और अन्य समाज के लोगों पर हो रहे हिंसा के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया. रैली में खूंटी के साथ-साथ कर्रा, तोरपा, रनिया, मुरहू के भी लोग शामिल हुए. रैली में व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात रही. मौके पर विनोद जायसवाल, प्रियंक भगत, मुकेश जायसवाल, शशि पांडेय, मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, अनूप साहू, कृष्णानंद तिवारी, जय भाला, विकास चौधरी, राजेष महतो, परमांनद कध्यप सहित बड़ी संख्या में सनातनी उपस्थित थे. पूर्व विधायक हुए शामिल : आक्रोश रैली में खूंटी और तोरपा के पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और कोचे मुंडा शामिल हुए. रैली के माध्यम से उन्होंने भी बांग्लादेश में हिन्दू समेत अन्य धर्म के लोगों पर हो रहे हमले का विरोध किया. वहीं बांग्लादेश में हिन्दू और हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने की मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है