मृदा स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन महिषी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों से अवगत कराया गया. वरीय क़ृषि समन्वयक दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते परितोष कुमार सिंह ने मौके पर मौजूद किसानों को मृदा संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन, वृक्षारोपण करने व खेतों में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा जैविक खाद के अधिकाधिक प्रयोग करने की बात कही. समन्वयक संजीव कुमार झा ने उपस्थित किसानों को मृदा कटाव से बचाव व संरक्षण संबंधी जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया. सबों ने एक स्वर में मिट्टी की रक्षा हमारी सुरक्षा, स्वस्थ धरा तो खेत हरा का नारा लगाया. इस मौके पर दर्जनों किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी हस्तगत कराया गया. मौके पर समन्वयक अंबर कुमार, महेश प्रसाद, राजीव रंजन, क़ृषि सलाहकार बबलू दास, फुलेन्द्र पंडित, गौतम कुमार सिंह, सुनीत कुमार सिंह, अमित कुमार, रामु, गुंजन सहित दर्जनों किसान मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है