16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य किसानों को फसल बीमा का लाभ दें : उपायुक्त

प्रतिनिधि, खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ) 2024 के कार्यान्वयन और निगरानी के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

प्रतिनिधि, खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ) 2024 के कार्यान्वयन और निगरानी के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने और इसका क्रियान्वयन को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फसल बीमा के लिए प्राप्त आवेदनों की दस्तावेजों की जांच करें. इसके लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीम गठित करें. योग्य किसानों का चयन कर उन्हें फसल बीमा का लाभ प्रदान करें. मौके पर अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, लैम्पस के प्रतिनिधि, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे. किसान उत्पादक संगठन का चयन करेंः उपायुक्त लोकेश मिश्र ने किसान उत्पादक संगठन को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की. इसमें उपायुक्त ने एफपीओ के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि और कृषि व्यवसाय को सशक्त बनाने को कहा. उन्होंने ऑनलाइन एफपीओ के आवेदन की जानकारी प्राप्त की. वहीं अर्हता पूर्ण करने वाले समूह का चयन करने का निर्देश दिया. उन्होंने एफपीओ को मजबूती एवं प्रोत्साहन प्रदान करने, गुणवत्ता युक्त उत्पादक, बेहतर विपणन व उद्योग तक पहुंच बनाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें