15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

patna women”s college : स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कहकशां को मिला पहला स्थान

पटना वीमेंस कॉलेज के सृष्टि पर्यावरण क्लब ने भूगोल विभाग के सहयोग से विश्व मृदा दिवस के अवसर पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के सृष्टि पर्यावरण क्लब ने भूगोल विभाग के सहयोग से विश्व मृदा दिवस के अवसर पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का विषय मिट्टी : जहां भोजन शुरू होता है था. इसका उद्देश्य हमारे जीवन में मिट्टी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. पूरे कार्यक्रम का क्लब समन्वयन मीनाक्षी मिश्रा ने किया. यह कार्यक्रम भूगोल विभाग की अध्यक्ष डॉ अमृता चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित निर्णायकों में मनोविज्ञान विभाग की डॉ मेधा, भूगोल विभाग की तूलिका कुमारी और भूगोल विभाग की जान्हवी थीं. प्रतियोगिता में कुल 33 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से अर्थशास्त्र, सेमेस्टर 6 की कहकशां परवीन ने पहला स्थान, गणित सेमेस्टर चार की प्रियांशी कुमारी ने दूसरा स्थान और मनोविज्ञान की स्वाति प्रिया को तीसरा स्थान मिला. कार्यक्रम का प्रबंधन स्तुति सिंह, पर्यावरण और अनुशासन सचिव और प्रीति सिंह, महासचिव, विद्यार्थी परिषद, 2024-25 की ओर से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें