13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. ट्रैफिक पुलिस ने बीते माह 1412 वाहन चालकों से वसूला 23 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना

शहर के विभिन्न स्थानों पर बने चेकपोस्ट के साथ अन्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से यातायात थाना की पुलिस वाहन जांच के दौरान हर महीने चालान के माध्यम से भारी भरकम जुर्माना वसूल रही है

हाजीपुर. शहर के विभिन्न स्थानों पर बने चेकपोस्ट के साथ अन्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से यातायात थाना की पुलिस वाहन जांच के दौरान हर महीने चालान के माध्यम से भारी भरकम जुर्माना वसूल रही है. इसके बावजूद वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस शहर के रामाशीष चौक, पुरानी गंडक पुल के पास, पासवान चौक एवं गांधी चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों का चालान काटने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर जानकारी भी देती है. इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस ने नवंबर माह में यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 1412 वाहन चालकों से 23 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना वसूल की है. इस संबंध में यातायात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि नवंबर महीने में पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम एवं व्यवस्थित रखने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर लगातार वाहन जांच अभियान चलायी है. अभियान के दौरान पुलिस ने बिना सीट बेल्ट के दो वाहन चालकों का चालान काट कर दो हजार रुपये, बिना हेलमेट के 475 बाइक चालकों से चार लाख 75 हजार रुपये तथा अन्य मामलों में पुलिस ने 935 वाहन चालकों का चालान काट कर 18 लाख 93 हजार रुपये वसूली की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वाहन चालकों का चालान काटने के साथ ही लोगों को नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा नहीं करने, रॉन्ग साइड से नहीं जाने तथा ओवर स्पीड के कारण होने वाली सड़क हादसे की जानकारी भी दे रही है.

बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों में आयी कमी

ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले तीन महीनों में सख्ती के बाद खासकर कार चालकों में बिना सीट बेल्ट के कार ड्राइव करने वालों में काफी कमी आई है. पुलिस कार के साथ अन्य चारपहिया वाहनों की भी जांच कर बिना सीट बेल्ट के ड्राइव करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. हालांकि नवंबर महीने में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गयी है. पिछले महीने पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 475 बाइक चालकों से 4.75 लाख रुपये जुर्माना वसूल की है. वहीं, वाहनाें के प्रदूषण, लाइसेंस एवं अन्य कागजात पूरे नहीं रहने वाले वाहनों का भी चालान काटा जा रहा है.

यातायात नियम के पालन को लेकर बढ़ायी जाएगी सख्ती

ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाहन जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही शहर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध सख्ती बढ़ाई जाएगी. शहर के मुख्य मार्गों के साथ गली, मोहल्लों में भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगाें को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा सके. इसके साथ ही शहर में हेलमेट के प्रयोग को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें