पप्पू यादव ने लोस में उठाया स्मार्ट मीटर का मुद्दा पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने गुरुवार को लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री के समक्ष स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाया और कहा कि यह बेहद खतरनाक है. बिहार में जिस तरह से व्यक्ति विशेष के फायदे के लिए स्मार्ट मीटर लगा जा रहा है, उस पर अंकुश लगे. पप्पू यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों के लिए बोझ है. यह बोझ सरकार उन पर डाल रही है. उन्होंने सदन के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री से पूछा कि क्या इस पर अंकुश लगेगा? सांसद ने कहा कि वर्ष 2016–17 में बीपीएल परिवार को फ्री में बिजली का कनेक्शन देने की बात हुई थी. लेकिन अभी तक किसी को भी फ्री में बिजली नहीं मिली है. आज भी गरीब तबके के लोग रात के अंधेरे में सोने को मजबूर हैं. तो सरकार को बताना चाहिए कि आखिर विलंब क्यों है? उन्होंने कहा कि हमारी चिंता उन गरीब मजदूरों की भी है, जो सुदूर देहात से मजदूरी को शहर आते हैं. ऐसे परिवारों का विद्युतीकरण अबतक क्यों नहीं हुआ और सरकार की इसके लिए क्या योजनायें हैं? इससे पहले सांसद ने लोकसभा में क्षेत्र की अधूरी परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने, नयी योजनाओं को लागू करने और सीमांचल की जनता को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. सांसद ने विशेष रूप से कुरसेला से बिहारीगंज रेल लाइन के लिए स्वीकृत 192 करोड़ रुपए की राशि को रिलीज करने की मांग की. साथ ही, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, गढ़बनेली बाजार, जलालगढ़ और प्रोफेसर कॉलोनी में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया. पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र के लिए रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं अधूरी है. उन्होंने जलालगढ़ से बनमनखी, बिहारीगंज से कुशेश्वर स्थान और नवगछिया से उदाकिशनगंज, वीरपुर तक रेलवे विस्तार की मांग की. इसके अलावा, सहरसा को रेल मंडल बनाने का भी आग्रह किया. सांसद ने पूर्णिया स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने और पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर स्वीकृत वाशिंग पिट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की अपील की. फोटो- 5 पूर्णिया 11- पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है