11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikrant Massey: अपनी रिटायरमेंट की खबरों के बीच 12th फेल एक्टर ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट की खबरों के बीच आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग शुरू की. यह फिल्म प्यार और इंसानी जज्बे की अनोखी कहानी है.

Vikrant Massey: हाल ही में अपनी रिटायरमेंट की खबरों से सुर्खियों में रहे एक्टर विक्रांत मैसी ने नई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग शुरू कर दी है. विक्रांत, जिन्होंने कुछ समय पहले एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी, अब इस नए प्रोजेक्ट के साथ फिर से एक्शन में लौट आए हैं.

शूटिंग की शुरुआत और शुभारंभ समारोह

इस फिल्म का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुआ. मंसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्म के पहले सीन की शूटिंग की गई. मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “मुझे खुशी है कि युवा फिल्ममेकर्स जैसे मंसी बगला और वरुण बगला उत्तराखंड की खूबसूरती को उजागर कर रहे हैं और एक अनमोल प्रेम कहानी पेश कर रहे हैं.”

New Pair Alert
Aankhon ki gustaakhiyan

फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक की सोच

इस म्यूजिकल लव स्टोरी में विक्रांत मैसी के साथ डेब्यू एक्ट्रेस शनाया कपूर और आरुषि निशंक नजर आएंगी. निर्माता मंसी बगला ने कहा, “हमने इस रोमांटिक फिल्म के लिए परफेक्ट कास्टिंग का ध्यान रखा है. विक्रांत टैलेंट का पावरहाउस हैं और उनकी केमिस्ट्री शनाया के साथ बेहद दिलचस्प है. वहीं, आरुषि निशंक, जो उत्तराखंड की मशहूर कलाकार हैं, फिल्म में एक ऑथेंटिक टच जोड़ती हैं.”

विक्रांत ने दी रिटायरमेंट की खबरों पर सफाई

पिछले दिनों विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि वह फिल्मों से दूरी बना रहे हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में क्लियर किया कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं, बल्कि सिर्फ ब्रेक ले रहे हैं. विक्रांत ने अपने बयान में कहा, एक्टिंग मेरे लिए सब कुछ है. लेकिन फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा है. मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय का ब्रेक लेना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा, मेरा पोस्ट गलत समझा गया. ऐसा नहीं है कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं. मैं जब सही समय होगा, तब फिर से लौटूंगा.

Also Read: Don 3: क्या विक्रांत मैसी निभाएंगे रणवीर सिंह के साथ डॉन में अपना रोल या छोड़ देंगे यह प्रोजेक्ट, जानें एक्टिंग ब्रेक का असली कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें