संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत गुरुवार को उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय, झालर, मोहनपुर में जागरुकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान देवघर एनसीडी सेल की ओर से स्कूल के बच्चों को तंबाकू का उपायोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया. साथ तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया तथा तंबाकू से होने वाली बीमारी के बारे में भी बताया. इसके अलाव कोटपा अधिनियम 2003 के धाराओं के बारे में बताते हुए इसके तहत होने वाली फाइन को लेकर भी बताया. बच्चों के बीच हुई भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बीच तंबाकू निषेद्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें एहतसाम अंसारी, रीता कुमारी, आमना खातून समेत पांच अन्य छात्रों को एनसीडी कोषांग की ओर से पुरस्कृत किया गया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों को तंबाकू का उपयोग नहीं करने को लेकर शपथ दिलायी गयी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य उमेश प्रसाद मारिक, शिक्षक रविंद्र भगत, दिलीप तुरी, जिला परामर्शी अभिमन्यु दांगी, विजय सिंह समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है