20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. कागलनगर में ठेलों पर खुलेआम पिलायी जाती है शराब, लोगों का चलना मुश्किल

सोनारी में कुछ पक्की दुकानें अतिक्रमित जमीन पर हैं, जो दबंग व प्रभावशाली लोगों के इशारों पर बनी है

Jamshedpur news.

सोनारी वैसे तो बहुत ही स्वच्छ और व्यवस्थित जगह है, पर कुछ वर्षों से पूरे सोनारी इलाके को प्रभावशाली लोगों के माध्यम से हर सड़क को अतिक्रमण कर दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके चलते आम जनों को काफी असुविधाएं होती है. टाटा स्टील और जेएनएसी की ओर से रोड चौड़ीकरण होती भी है, पर कुछ दिनों में अतिक्रमण हो जाता है. चारों तरफ ठेला खोमचे वाले लोग मनमानी एवं दबंगता पूर्वक सड़क को अतिक्रमित कर खुलेआम अपना व्यवसाय चलाते रहते हैं. जमशेदपुर की प्रशासन टाटा स्टील और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी इन सभी बातों से अवगत होने के बावजूद इस विषय पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं. इन्हीं सब ठेलों में असामाजिक लोगों द्वारा नशीली प्रदार्थ का व्यापार और सेवन होते रहता है. इससे आम जनों व खास करके महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मनचले युवक नशे की हालत में आते जाते महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी करते हैं. सोनारी एयरपोर्ट चौक से सोनारी पुराना थाना लाइन नर्स क्वार्टर चौक, सोनारी कागलनगर राममंदिर चौक से मोनी बाबा मंदिर चौक तक सड़क को अतिक्रमण कर ठेला और दुकान लगाया जाता है. सामान खरीदने वाले लोग अपनी वाहन दुकान के सामने ही लगा देते हैं. इससे सड़क और संकीर्ण हो जाती है. विरोध करने पर मारपीट की संभावना बनी रहती है. सोनारी में ऐसे कुछ पक्की दुकानें भी हैं, जो अतिक्रमित जमीन पर निर्मित हैं, जो दबंग व प्रभावशाली लोगों के इशारों पर जमीन की खरीद-बिक्री कर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर कालाबाजारी का खेल खेल रहे हैं. एरोड्रम बाजार एवं गुदरी बाजार तक जमीन की खरीद बिक्री चरम सीमा पर होने से ग्रामीण क्षेत्र से आये सब्जी विक्रेता सड़क पर ही बैठकर धंधा करने से सड़क का अतिक्रमण होना लाजमी है. अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति सचिव सुधीर कुमार ने माननीय उपायुक्त महोदय, वरीय पुलिस अधीक्षक, धालभूम एसडीओ, जेएनएसी एवं टाटा स्टील के पदाधिकारियों से सोनारी को सुंदर, स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें