23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ किया यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

नौकरी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने एवं उसके आठ माह के पुत्र को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता शेखपुरा जिले के अरियारी थाना अंतर्गत कैमरा गांव की है.

सूर्यगढ़ा. नौकरी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने एवं उसके आठ माह के पुत्र को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता शेखपुरा जिले के अरियारी थाना अंतर्गत कैमरा गांव की है. मामले को लेकर पीड़िता के पति द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 325/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने कहा है कि उनकी पत्नी आठ माह के पुत्र के साथ 22 नवंबर से गायब है. खोजबीन के बाद पता चला कि शिकायतकर्ता की पत्नी को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव के पुत्र शिवनाथ यादव नहीं जबरन बंधक बना रखा है. जब शिकायतकर्ता आनंदपुर गांव पहुंचे तो उन्हें पता चला कि सूर्यगढ़ा थाना की 112 नंबर की पुलिस गाड़ी उनकी पत्नी को साथ ले गयी है. सूर्यगढ़ा पहुंचने पर शिकायतकर्ता को बताया गया कि उनकी पत्नी को अरियारी थाना भेज दिया गया है. अरियारी थाना पहुंचने पर शिकायतकर्ता को पता चला कि पत्नी के साथ उनका आठ माह का पुत्र नहीं है. वहां पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना में मामले के प्राथमिकी दर्ज करने की सलाह दी. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया की सूचना के बाद 112 पुलिस को आनंदपुर गांव भेजा गया था. शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बाइक हुई चोरी, प्राथमिकी दर्ज सूर्यगढा. नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा गांव से एक हीरो स्पलेंडर बाइक चोरी हो गयी. घटना दो दिसंबर शाम की है. मामले को लेकर जकड़पुरा निवासी स्व. शिवनंदन कुंवर के पुत्र रुस्तम कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 324/24 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वारंटी गिरफ्तार रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत महादेव गांव से एसआई मनन कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व कांड के अभियुक्त सह वारंटी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि कार्यानंद टोला मुसहरी महादेव गांव निवासी संजय चौधरी के पुत्र वारंटी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 18 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध देसी शराब की तस्करी करते दो तस्कर को मेदनीचौकी पुलिस गिरफ्तार किया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भिड़हा बगीचा से देवघरा निवासी ढाहो महतो के पुत्र सोनू कुमार तथा इसी गांव के स्व विजय महतो के पुत्र लक्ष्मण कुमार को छापेमारी कर शराब तस्करी में गिरफ्तार किया. वहीं उक्त तस्कर के पास से 18 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. रसुलपुर से शराब पीकर हंगामा करते एक पियक्कड़ धराया, भेजा जेल मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार शराब पीकर हंगामा करते एक पियक्कड़ को पकड़ा गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि रसुलपुर निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार शराब पीकर हंगामा कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे छापेमारी पकड़ा गया. फिर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया, जहां डॉक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को जेल भेज दिया गया. हुसैना से कोर्ट का वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल मेदनीचौकी. गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि हुसैना निवासी स्व अयोध्या यादव उर्फ जोधी यादव के पुत्र पंचायत यादव को उसके घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया, फिर पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें