बूथ नंबर आठ पर पुनर्मतदान कराने के बाद मतगणना के बाद हुई विजयी घोषित
26 नवंबर को चुनाव के दौरान मुहर की जगह सील का प्रयोग होने की वजह से बूथ नंबर आठ पर रद्द हुआ था चुनाव
गुरुवार को मतदान कराने के बाद हुई मतगणना
चानन. प्रखंड के भलुई पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान चुनाव को रद्द किये जाने की वजह से बूथ नंबर आठ पर गुरुवार को पुनर्मतदान कराया गया, जिसमें सुबह सात बजे से मतदाताओं बूथ पर पहुंचने लगे. मतदान तीन बजे तक चला. जिसमें जमकर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद संध्या पांच बजे से मतों की गिनती करने के बाद छह बजे परिणाम की घोषणा कर दी गयी. जिसमें सुधा देवी को 530 मत प्राप्त हुआ. जबकि भूषण यादव को 274 मत प्राप्त हुआ. इस तरह 256 वोट से सुधा देवी विजय घोषित किया गया.बताया गया कि सभी मिलाकर भलुई पंचायत में 67 प्रतिशत मतदान हुआ. उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने बताया कि सुधा देवी को विजय घोषित किया गया. बताते चलें कि 26 नवंबर को पैक्स अध्यक्ष को लेकर चुनाव संपन्न हुआ था. जिसमें बूथ नंबर आठ पर पीठासीन पदाधिकारी के लापरवाही के कारण स्वास्तिक मुहर के स्थान पर शील का मुहर से ही मतदाताओं ने अपना वोट डालते चले गये. जब इसकी जानकारी गिनती कर्मी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रिया कुमारी को दी गयी, उसके बाद उनके द्वारा वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. जिस पर उनके बातों पर विचार किया गया और दोबारा मतदान कराने का निर्देश दिया गया. जिसको लेकर गुरुवार को भलुई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर दोबारा मतदान कराया गया.
इससे पूर्व पैक्स अध्यक्ष पद पर सुधा देवी को विजय घोषित किया गया था, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं दिया गया था. अब बूथ नंबर आठ पर पुनर्मतदान कराने के बाद मतों की गिनती में सुधा देवी ही विजयी रही. जिसके बाद बीडीओ के द्वारा सुधा देवी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है