प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने जेआरएस कॉलेज, जमालपुर केंद्र पर गुरुवार से सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षा आरंभ हो गयी है. इसके पहले दिन दो पालियों में सेमेस्टर-2 व 4 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 344 परीक्षार्थियों में 342 परीक्षार्थी उपस्थित व 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में सेमेस्टर-4 के टैक्सेशन विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 170 परीक्षार्थियों में 169 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में सेमेस्टर-2 के आइपीसी विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 174 परीक्षार्थियों में 173 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं अब शुक्रवार को दूसरे दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. इसमें सेमेस्टर-6 के सीआरपीसी विषय की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है