22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे कॉलेज में नये सहायक प्राध्यापकों का किया स्वागत

आरडी एंड डीजे कॉलेज शिक्षक संघ ने किया आयोजन

मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज शिक्षक संघ ने गुरुवार को गणित, उर्दू व इकोनॉमिक्स में योगदान देने वाले नये सहायक प्राध्यापकों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ अमिताभ कुमार विश्वास व संचालन सचिव डाॅ मयंक मधुकर ने किया. इस दौरान कॉलेज में शिक्षकों के समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. प्राध्यापक प्रो विद्या कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों से कॉलेज के स्वर्णिम अतीत व यहां की गुरु परंपरा से अवगत कराया. इसके साथ ही कहा कि यह कॉलेज न केवल देश के प्राचीन कॉलेजों में से एक है, बल्कि यह अपने आप में ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुए है. कॉलेज में आचार्य कपिलदेव नारायण सिंह कपिल, आचार्य शिवपूजन सहाय जैसे देश की नामचीन हस्तियों ने अध्यापन का कार्य किया है तथा कॉलेज की गरिमा को बढ़ाया है. ऐसे में हम सभी शिक्षकों का यह परम दायित्व है कि हम इस गुरु परंपरा को और आगे ले जाएं. संयुक्त सचिव डाॅ विश्वजीत विद्यालंकार ने कहा कि हम सभी शिक्षक अपने वरीय शिक्षकों के मार्गदर्शन में तथा अपने सहयोगियों के सहयोग से इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे. वर्ष 2019 से पहले हमारा संस्कृत विभाग बंद हो गया था. यह विभाग आज सही मार्गदर्शन में गुलजार हो गया है तथा पुष्पित और पल्लवित हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान गणित में योगदान देने वाले नये सहायक प्राध्यापक डाॅ अनामिका जैन, डॉ बालकृष्ण सिंह, अर्थशास्त्र के नये सहायक प्राध्यापक डॉ संध्या सेठ तथा उर्दू के नये सहायक प्राध्यापक डाॅ सैयद मोहम्मद अकील का स्वागत किया गया. इसके साथ ही उनका परिचय प्राप्त किया गया. मौके पर डाॅ सुनील कुमार गुप्ता, डाॅ एसएन मंडल, प्रो गोपाल प्रसाद चौधरी, डाॅ प्रियरंजन तिवारी, डाॅ कृपाशंकर पांडेय, डाॅ रविश कुमार सिंह, प्रो संतोष कुमार, प्रो मिथलेश कुमार,डाॅ भावना जैन, डाॅ राजीव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें