प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज में शुक्रवार से आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा. एसबीजेएस हाई स्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार से डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा,जिसका उद्घाटन पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव करेंगे. यह जानकारी क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के सचिव शाकिब अयाज ने दी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन मैच अमन एलेवन फारबिसगंज बनाम अनस एलेवन मुजफ्फरपुर के बीच मैच का आगाज होगा. कमेटी के संचालक नीतीश राणा ने बताया कि टूर्नामेंट मैच में आठ टीमें भाग लेंगी. फाइनल मैच में विजेता टीम को 81 हजार रुपया व ट्राॅफी प्रदान किया जायेगा. वहीं उप विजेता टीम को 51 हजार रुपया व ट्राॅफी दिया जायेगा. मौके पर उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा यादव, सचिव शाकिब अयाज, संचालक नीतीश राणा, कोषाध्यक्ष बरूण कुमार, वार्ड पार्षद संजय मार्शल, आर्मी एकेडमी के संचालक रवि राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है